Chandil:चांडिल प्रखंड अंतर्गत कांदरबेरा स्थित मंजीत होटल प्रांगण में रविवार को सिख धर्म के पाँचवें गुरु, सद्गुरु अर्जन देव जी का 419वां शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया।इस मौके पर मंजीत होटल के मालिक मंजीत सिंह एवं उनके परिवार की ओर से श्रद्धालुओं के बीच हर साल की भाती इस साल भी चना और शरबत का वितरण किया गया, जिसे प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक अरदास (प्रार्थना) से हुई, जिसमें सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने एक साथ भाग लेकर गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।ज्ञात हो कि सद्गुरु अर्जन देव जी जिन्होंने धर्म और सत्य की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। इतिहास के अनुसार, 30 मई 1606 को उन्हें मुगल शासक जहांगीर के आदेश पर लाहौर में शहीद कर दिया गया था। यह दिन उनकी अमर शहादत और आध्यात्मिक बलिदान की स्मृति में प्रतिवर्ष श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया जाता है।

