हूल दिवस पर कांग्रेसियों ने वीर शहीदों को किया नमन, सिदो-कान्हू की संघर्षगाथा को किया याद


 चाईबासा, 30 जून:अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आदिवासी समुदाय द्वारा छेड़े गए ऐतिहासिक हूल विद्रोह की स्मृति में प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला हूल दिवस इस बार भी गरिमामयी माहौल में मनाया गया। सोमवार को इस अवसर पर कांग्रेस भवन, चाईबासा में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सिदो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और वीर शहीदों को नमन किया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि झारखंड के महान सपूत सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो सहित हजारों वीरों ने अंग्रेजी शासन के शोषण, अत्याचार और दमनकारी नीतियों के खिलाफ स्वाभिमान और आत्मसम्मान के लिए संघर्ष किया था। 1855 में शुरू हुआ यह आंदोलन न केवल आदिवासी स्वाभिमान का प्रतीक है, बल्कि यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम की नींव भी बना।वक्ताओं ने इसे सबसे संगठित और सशक्त जनविद्रोह बताया, जिसमें संथाल समुदाय के लोग अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए कुर्बानी देने को तत्पर हो गए।उन्होंने कहा कि हूल विद्रोह एक छोटे से गांव से शुरू होकर संथाल परगना के कोने-कोने तक फैल गया, जिसने अंग्रेजों की नींव हिला दी।

यह आज भी झारखंड के लोगों को प्रेरित करता है कि वे संघर्ष, बलिदान और एकजुटता के मूल्यों को अपनाकर झारखंड को एक समृद्ध और न्यायपूर्ण राज्य बनाने में योगदान दें।कार्यक्रम के दौरान यह भी आह्वान किया गया कि हूल दिवस को केवल स्मृति तक सीमित न रखकर इसे आदिवासी अस्मिता, सम्मान और सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में मनाया जाए।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, महासचिव कैरा बिरुवा, अशोक बारीक, प्रवक्ता त्रिशानु राय, शिक्षा विभाग चेयरमैन पुरुषोत्तम दास पान, सोशल मीडिया चेयरमैन रवि कच्छप, नगर अध्यक्ष मो. सलीम, वरिष्ठ नेता संतोष सिन्हा, अजय कुमार, मो. असलम, नंद गोपाल दास, नगर उपाध्यक्ष सुभाष राम तुरी, मो. ऐहसान, महासचिव विजय सिंह, कार्यालय सचिव सुशील दास, आलोक मजुमदार, सूरज कुमार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक। उपस्थित थे कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ किया गया, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने हूल विद्रोह के वीर सपूतों के आदर्शों पर चलने और राज्यहित में कार्य करने की शपथ ली।
Advertisement 

Advertisement 

Post a Comment

Previous Post Next Post