बुरूडीह सबर टोला में आयुष विभाग की पहल, पीवीजीटी समुदाय के लिए स्वास्थ्य शिविर एवं पैड वितरण कार्यक्रम आयोजित


नीमडीह:
आयुष विभाग की ओर से डॉ. पूनम कुमारी के नेतृत्व में नीमडीह प्रखंड अंतर्गत बेड़ादा पंचायत के बुरूडीह सबर टोला में पीवीजीटी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) समुदाय के लिए एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और बुनियादी चिकित्सा सेवाएं सुलभ कराना था। शिविर में आयुष आरोग्य मंदिर बुरूडीह की प्रभारी डॉ. श्वेता सुषमा की देखरेख में ग्रामीणों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस अवसर पर सभी महिलाओं और किशोरियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया, जिससे उन्हें स्वच्छता और माहवारी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके।

कार्यक्रम में योग शिक्षक भीम सैन महतो और सोना मनी महतो ने उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया तथा दैनिक जीवन में योग और प्राणायाम के लाभों की जानकारी दी। वहीं मुखिया बरुण सिंह, सभी सहिया कार्यकर्ता और सुधाकर प्रामाणिक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डॉक्टर पूनम कुमारी ने बताया कि आयुष विभाग की ओर से इस प्रकार के स्वास्थ्य
शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाता है ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले सबर समुदाय एवं अन्य जनजातीय परिवारों तक स्वास्थ्य सुविधाएं और जागरूकता दोनों पहुंच सकें। ग्रामीणों ने शिविर आयोजन और पैड वितरण की इस पहल की सराहना करते हुए इसे उपयोगी बताया।
Advertisement 



Post a Comment

Previous Post Next Post