ईचागढ़ में खुला जिले का पहला दीदी कैफे, विधायक ने किया उद्घाटन 118 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच किया मोबाइल फोन का वितरण

जेएसएलपीएस दीदी संग कैफे उद्घाटन करते विधायक सबिता महतो 
Chandil: ईचागढ़ प्रखंड मुख्यालय परिसर में जेएसएलपीएस की स्वर्णरेखा महिला समिति गौरांगकोचा के द्वारा संचालित पलाश आजीविका दीदी कैफे का उद्घाटन शुक्रवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत फीता काटकर किया। यह सरायकेला- खरसावां जिले का पहला कैफे होगा। इसके पूर्व महिला समिति की दीदियों द्वारा विधायक सविता महतो का परंपरागत तरीके से भव्य स्वागत किया गया।
विधायक की स्वागत करते महिला समूह 

मौके पर विधायक सविता महतो ने कहा कि महिला समिति की दीदीयों द्वारा इस प्रकार के केफे के संचालन से उनकी आजीविका में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि कैफे में लोगों को उचित मूल्य पर भोजन, जलपान, चाय आदि की सुविधा मिलेगी। दूर दराज से प्रखंड मुख्यालय आने वाले लोगों को रियायती दर पर भोजन व नास्ता मिलेगा।

उन्होंने कहा कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत पलाश दीदीयोंं के समूह द्वारा घर जैसा भोजन कैफे में उपलब्ध रहेगा जो एक बहुत ही अच्छी पहल है। इस दौरान विधायक ने 118 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच मोबाइल फोन का भी वितरण किया। कार्यक्रम में बीडीओ एकता वर्मा, सीओ दीपक प्रसाद, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, सपन आदित्यदेव, सचिव अमित सिन्हा, मधु गोप, जेएसएलपीएस के बीपीएम मनोहर टोप्पो, महिला पर्यवेक्षिका कृष्णा देवी, ममता बिन्हा, आदि काफी संख्या में महिला समिति से जुड़ी महिलाएं उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post