Chandil: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल प्रखंड अंतर्गत दो महत्वपूर्ण सड़कों का विधायक सविता महतो के प्रयास से टेंडर निकला जिसका क्षेत्र के लोगों को बेसब्री से इंतिजार था। उक्त जानकारी विधायक के आप्त सचिव राजीव महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। वहीं उन्होंने बताया कि दोनों सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही आरम्भ होगी और क्षेत्र वासी के साथ-साथ राहगीरों को यातयात में सुविधा मिलेगी।
गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा से चांडिल गोलचक्कर तक मार्ग
वहीं बता दें कि दोनों सड़कों में से एक सड़क कांड्रा-खुंटी-ईचागढ़ मार्ग 8.9 किमी का निर्माण 6 करोड़ 88 लाख 34 हाजार 5 सौ 83 रुपये, वहीं दूसरी सड़क गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा से लेकर चांडिल गोलचक्कर तक 6 किमी. 8 करोड़ 90 लाख 87 हाजार 2 सौ 95 रुपये कि लागत से निर्माण होगा। बीते एक वर्ष से लगातार क्षेत्र की जनता चांडिल कांड्रा सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। दोनों सड़क का निर्माण अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है इसलिए विधायक सविता महतो के पहल पर दोनों सड़क का टेंडर निकला और जल्द निर्माण कार्य भी प्रारम्भ होगा।
Tags
it will be repaired once again at a cost of approximately 16 crores
With the efforts of MLA Savita Mahato

