नारायण आईटीआई में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित, पीएम मोदी की ‘मन की बात’ से हुई शुरुआत


चांडिल, 29 जून:
नारायण ट्रस्ट की ओर से रविवार को नारायण आईटीआई परिसर, चांडिल में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के सामूहिक श्रवण से हुई।इस अवसर पर मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद व भाजपा झारखंड प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रदीप वर्मा ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से विकास कार्य प्रभावित होते हैं और प्रशासनिक संसाधनों पर अतिरिक्त भार पड़ता है। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव होने से नीतिगत निरंतरता, स्थायित्व और विकास की गति सुनिश्चित होगी।

उन्होंने झारखंड का उदाहरण देते हुए बताया कि 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव अलग-अलग समय पर होने से राज्य में विकास कार्य ठप हो गए थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. जटाशंकर पांडे ने की, संचालन प्रो. सुदृष्ट कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन देवाशीष राय ने किया।संगोष्ठी के बाद डॉ. वर्मा ने छात्रों से संवाद कर उन्हें कौशल विकास, सरकारी योजनाओं और करियर गाइडेंस संबंधी जानकारी दी। उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सेवाश्रम संघ सोनारी के सचिव श्रीधर महाराज, जमशेदपुर सांसद प्रतिनिधि अधिवक्ता संजीव कुमार, ट्रस्टी इंदु देवी, भाजपा जिला महामंत्री मधु गोराई, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवाशीष राय, पूर्व सदस्य अनिता पारित उपस्थित रहे।इस अवसर पर भाजपा के विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष, युवामोर्चा पदाधिकारी, शिक्षक, समाजसेवी, उद्योग प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
Advertisement 

Advertisement 



Post a Comment

Previous Post Next Post