चांडिल रेंज के राशुनिया में झामुमो नेता अजय महतो की बागबानी पर हाथियों का कहर, डेढ़ एकड़ का बगान नष्ट

चांडिल, 11 जून: बीती रात लगभग 3:30 बजे चांडिल वन क्षेत्र अंतर्गत राशुनिया गांव में जंगली हाथियों का उत्पात देखने को मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के स्थानीय नेता अजय महतो की डेढ़ एकड़ में फैली बागबानी को छह जंगली हाथियों के झुंड ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड देर रात खेत में घुसा और आम के करीब 80 पेड़ों को उखाड़ फेंका या तोड़ डाला। हाथियों ने पेड़ों पर लगे अधिकांश फलों को खा लिया, जिससे बगान को भारी नुकसान पहुँचा है। आम के साथ-साथ अन्य फलदार वृक्षों और पौधों को भी गंभीर क्षति पहुंची है।अजय महतो ने बताया कि यह बगान उनकी वर्षों की मेहनत का परिणाम था और यही उनकी आजीविका का मुख्य स्रोत था।

उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है और क्षेत्र में जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए ठोस उपाय किए जाने की अपील की है।इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद अभी तक वन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। विज्ञापन:- 


Post a Comment

Previous Post Next Post