रांची11जून।झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो से मंगलवार को खरसावां के विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान राज्य के विकास कार्यों, स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिनिधि अनूप सिंह देव द्वारा उठाए गए विषयों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रसेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं होता।
“भारत माता के लिए समर्पित होकर कार्य करना ही सच्ची देशभक्ति है और इसका सकारात्मक परिणाम अवश्य मिलता है,” उन्होंने कहा।स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों की प्रशंसा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक प्रतिनिधि का सम्मानपूर्वक स्वागत किया। इस अवसर पर अनूप सिंह देव ने झारखंड में नशाखोरी की बढ़ती प्रवृत्ति और उससे हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी की दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि लोगों की अनमोल जानें बचाई जा सकें।विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि समाजहित से जुड़े ऐसे विषयों को प्राथमिकता दी जाएगी।
विज्ञापन:-
Tags
Politics



