चांडिल 06जून :चांडिल प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देशानुसार, विशेष स्थान योजना के तहत चांडिल प्रखंड अंतर्गत चिलगु पंचायत भवन परिसर में एक दिवसीय शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य PVTG (अत्यंत पिछड़ा जनजातीय समूह) समुदाय की विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था।शिविर में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिन्होंने मौके पर ही ग्रामीणों की शिकायतें और समस्याएं सुनीं तथा संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई की। शिविर में खाद्य आपूर्ति, आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, आधार अद्यतन सहित कई विभागों की सेवाएं एक ही स्थल पर उपलब्ध कराई गईं।ग्रामीणों ने शिविर में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने आवेदन प्रस्तुत किए। अधिकांश मामलों में मौके पर ही समाधान उपलब्ध कराया गया। यह शिविर PVTG समुदाय के जीवनस्तर में सुधार लाने एवं शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा। इस अवसर पर चिल्गू पंचायत के मुखिया, करुणा सिंह, समाज सेवी प्रवीण महतो, प्रकाश हंसदा, सत्रुघन सिंह, आदि मौजूद थे

