कपाली इस्लामनगर में सरकारी नाले पर अतिक्रमण से बाढ़ की स्थिति, उपायुक्त ने दिए जांच के आदेश


चांडिल:
सरायकेला-खरसावां कपाली नगर परिषद क्षेत्र के इस्लामनगर मोहल्ले में सरकारी नाले पर हुए अतिक्रमण के कारण बारिश के दिनों में गंभीर जलजमाव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यह मामला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य मो. मुर्तेज़ द्वारा उपायुक्त को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से उजागर हुआ है।मुर्तेज़ ने ज्ञापन में बताया कि दिनांक 19 जून 2025 की रात भारी वर्षा के कारण सरकारी नाले का पानी क्षेत्र में फैल गया, जिससे दर्जनों घरों में लगभग 4 फीट तक पानी भर गया। इससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा, जिसमें अनाज, कपड़े, फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह बर्बाद हो गया।


उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी नाले पर अवैध कब्जा होने के कारण पानी की निकासी रुक गई, जिससे जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बनी। उन्होंने नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी।इस ज्ञापन के आधार पर जिला उपायुक्त कार्यालय ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी (चांडिल) एवं नगर परिषद कपाली के कार्यपालक पदाधिकारी को नियम के अनुसार जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों में उम्मीद जगी है कि आने वाले समय में इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा।
Advertisement 



Post a Comment

Previous Post Next Post