चांडिल दुर्गा मंदिर प्रांगण में गुरु पूर्णिमा मनाया गया योग, हवन और यज्ञ से गूंजा वातावरण, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में हुआ आयोजन

 


Chandil सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड स्थित चांडिल हाई स्कूल के दुर्गा प्रांगण में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में किया गया, ग्रामीण व योग साधक, विद्यार्थी एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत सुबह योग अभ्यास से हुई, जिसमें प्रशिक्षित योगाचार्यों ने उपस्थित लोगों को योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन एवं यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें सभी ने आहुतियां देकर, गुरु सम्मान और आत्मशुद्धि की प्रार्थना की।इस अवसर पर वक्ताओं ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु ज्ञान के वह स्रोत हैं, जो जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। गुरु पूर्णिमा आत्मचिंतन, श्रद्धा और समर्पण का दिन है।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों के बीच प्रसाद वितरण किया गया और गुरु वंदना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर नंदलाल, कार्तिक, देवेन महतो, मुकेश गुप्ता, शक्तिपद महतो, सुजन, हरि प्रसाद सिंह,मधु सूदन महतो,नील रतन खां ,अरिजित खा, मनोज बर्मा आदि मौजूद थे ।
Advertisement 



Post a Comment

Previous Post Next Post