एमबीएनएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मनाया गया वन महोत्सव "एक पौधा माँ के नाम" थीम पर आधारित आयोजन, आईएफएस सबा आलम अंसारी बने प्रेरणा स्रोत


चांडिल 10जुलाई।
पर्यावरण संरक्षण को समर्पित वन महोत्सव के अवसर पर एमबीएनएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं नर्सिंग विभाग के एनएसएस सेल द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम रही  "एक पौधा माँ के नाम", जिसके माध्यम से पौधारोपण को भावनात्मक और सामाजिक जुड़ाव से जोड़ने का प्रयास किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल आईएफएस अधिकारी  (DCF) दलमा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के सबा आलम अंसारी, ने छात्रों को संबोधित करते हुए न केवल पर्यावरण और वन संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला, बल्कि अपने जीवन संघर्ष और आईएफएस बनने की प्रेरणादायक यात्रा को भी साझा किया।श्री अंसारी ने छात्रों से कहा कि “वन हमारे जीवन का आधार हैं।


आज जब जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय असंतुलन वैश्विक समस्या बन चुकी है, तो ऐसे समय में युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। पौधारोपण एक छोटा कदम है, लेकिन इसका प्रभाव आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य होगा।”उन्होंने अपने भाषण में यह भी बताया कि एक अधिकारी बनने के लिए केवल अध्ययन ही नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों, मेहनत, धैर्य और समर्पण की भी आवश्यकता होती है। उनका वक्तव्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बना। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की निदेशिका डॉ. अनुपा सिंह के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने वन महोत्सव के ऐतिहासिक महत्व, पौधारोपण के सामाजिक योगदान और पर्यावरण संतुलन में वृक्षों की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी।इसके बाद कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा एक सांस्कृतिक प्रस्तुति के रूप में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें वनों की कटाई, प्रदूषण और जैव विविधता पर गहरा संदेश दिया गया।

इस प्रस्तुति को दर्शकों से खूब सराहना मिली।कार्यक्रम के दौरान सबा आलम अंसारी और कॉलेज प्रशासन द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया। छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और "एक पौधा माँ के नाम" थीम के तहत पौधों को समर्पित किया। कई छात्रों ने अपने पौधे अपनी मां, दादी, शिक्षक या किसी प्रेरणास्रोत के नाम किए।पूरे कार्यक्रम में विद्यार्थियों और स्टाफ की सक्रिय सहभागिता दिखी। सभी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भविष्य में भी निरंतर प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई।समापन समारोह में आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि और उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। साथ ही, यह आश्वासन भी दिया गया कि एमबीएनएस समूह भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। इस अवसर पर डॉ. दीपिका भारती, मिली कुमारी, मधु सूदन महतो, भावतारण भगत, उपस्थित थे ।
Advertisement 



Post a Comment

Previous Post Next Post