चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत आसनबनी गांव में जांताल पूजा स्थल को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी चांडिल को आवेदन सौंपकर आगामी 24 अगस्त को बाहरी लोगों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कथित शुद्धिकरण अनुष्ठान और भंडारा कार्यक्रम का कड़ा विरोध जताया है।ग्रामीणों का कहना है कि जांताल पूजा स्थल आदिवासी समुदाय की आस्था का केंद्र है, जहां पूर्वजों से पीढ़ियों से पूजा-अर्चना की जाती रही है। ऐसे में किसी भी तरह का शुद्धिकरण अनुष्ठान असंवैधानिक और धार्मिक स्थल की मूल पहचान बदलने की कोशिश है।20 अगस्त को आयोजित ग्रामसभा में इस मुद्दे पर विशेष चर्चा हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूजा स्थल की परंपरा और आस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ बाहरी लोग समुदाय को बांटने और विवाद खड़ा करने की साजिश कर रहे हैं।ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से मांग की है कि प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप कर विवादित आयोजन को रोके और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखे। आवेदन पर ग्राम प्रधान प्रबोध उरांव समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर किए गए हैं।
![]() |
| Advertisement |
Tags
आस्था



