सरायकेला-खरसावां जिला योगासन प्रतियोगिता : 70 प्रतिभागियों ने दिखाया दम

 


कांड्रा : हरिश्चंद्र विद्या मंदिर कांड्रा में रविवार को सरायकेला-खरसावां जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड राज्य योगासना संघ की महिला प्रभारी सुधा झा, जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो, जिला योगासन खेल संघ के अध्यक्ष आनंद महतो, सचिव रेंजर सिंह सरदार समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस प्रतियोगिता में तीन आयु वर्गों के तहत 10 इवेंट आयोजित किए गए, जिनमें लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया।मुख्य अतिथि सुधा झा ने कहा कि योग केवल प्रतियोगिता तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए। वहीं, जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो ने कहा कि योगासन खेल को भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता मिल गई है और निकट भविष्य में यह विश्व ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनेगा।सब-जूनियर बालक (ट्रेडिशनल) : प्रवीण कुमार महतो (प्रथम), श्याम दास (द्वितीय), रोहित प्रकाशार्य (तृतीय)

सब-जूनियर बालिका (ट्रेडिशनल) : मामणी महतो (प्रथम),

 अंजलि माहली व अनाया अग्रवाल (संयुक्त द्वितीय), सविता सिंह मुंडा (तृतीय)

सब-जूनियर बालक (आर्टिस्टिक) : नितेश महतो (प्रथम)

सब-जूनियर बैक बेंडिंग : मामनी महतो (प्रथम)

महिला वर्ग ट्रेडिशनल पिंकी कुमारी (प्रथम)

निर्णायक मंडल में शिखा शर्मा, आनंद महतो, सुमन सिंह, रेंजर सिंह सरदार और प्रेमाशिष महतो शामिल थे। आयोजन की सफलता में अंजू थापा, सुमन सिंह, दुर्गा बोदरा, सनातन टुडू, रिकीं महतो और सुकुरमनी हेंब्रम ने अहम योगदान दिया।समापन मौके पर जिला योगासन खेल संघ के सचिव रेंजर सिंह सरदार ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Advertisement 



Post a Comment

Previous Post Next Post