उपायुक्त ने किया चाण्डिल प्रखण्ड का निरीक्षण, कई विभागों को दिए सख्त निर्देश

 


चांडिल: उपायुक्त सरायकेला-खरसावाँ ने बुधवार को चाण्डिल प्रखण्ड का दौरा कर कई विभागीय कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।भ्रमण की शुरुआत प्रखण्ड कार्यालय, चाण्डिल से हुई, जहाँ पंचायत राज के तहत पेसा विषय – अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा के अधिकार एवं जिम्मेदारी पर आयोजित प्रखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया।इसके बाद उपायुक्त ने चाण्डिल अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। वार्ड और लेबर रूम का जायजा लेते हुए उन्होंने मरीजों से बातचीत की तथा समस्याओं का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया। NPT सेंटर में कुपोषित बच्चों से मिले और डॉक्टरों को पोषण सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

अस्पताल परिसर में इलेक्ट्रॉनिक सूचना पट्ट लगाने व निःशुल्क सेवाओं की जानकारी प्रदर्शित करने को कहा। साथ ही ग्राम गांगुडीह में निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण कर सितम्बर तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।चिलगू पंचायत भवन स्थित CSC सेंटर पर उपायुक्त ने लाभुकों से बातचीत की। 15वें वित्त आयोग की फाइलों, जन्म-मृत्यु पंजी एवं आगत-निर्गत पंजी का निरीक्षण कर पंचायत सचिव को प्रमाण-पत्र शीघ्र जारी करने का निर्देश दिया। अमृत सरोवर की सफाई कर 15 अगस्त का कार्यक्रम आयोजित करने के आदेश भी दिए।+2 उच्च विद्यालय कल्याणपुर चिलगू में निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बच्चों की उपस्थिति पर नाराजगी जताई। 887 नामांकित छात्रों में केवल 603 उपस्थित पाए गए, जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, CRP, BRP एवं सभी शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने को कहा।

प्रधानाध्यापक को बेहतर शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।काठजोड़ सबर बस्ती में PM-JANMAN योजना के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया और BDO को सबर समुदाय के रोजगार हेतु कार्य योजना बनाने तथा मुख्य पथ से बस्ती तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव भेजने को कहा।आसनबनी और सालतन में भी PM-JANMAN आवास एवं आँगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण कार्य का जायजा लिया गया। सालतल, पहाड़िया टोला में 15-20 दिनों से बंद पड़े आँगनबाड़ी निर्माण कार्य पर नाराजगी व्यक्त की गई। सालतन प्राथमिक विद्यालय में नामांकन और शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post