दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित छात्रों को विभिन्न जिम्मेदारियों का सौंपा गया दायित्व


चांडिल :
उमेश नगर स्थित दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को सत्र 2025-26 के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या शंपा बनर्जी ने की। समारोह का शुभारंभ प्रातः सभा में हुआ।इस दौरान शिक्षकों के मतों से चयनित छात्रों को मंत्रिमंडल में शामिल कर अलग-अलग पदों का कार्यभार सौंपा गया। प्राचार्या ने विद्यार्थियों को उनके नेतृत्व की भूमिका पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय की कैबिनेट में मानवेंद्र सतपथी को हेड बॉय, कुमकुम गुप्ता को हेड गर्ल, निखिल मुर्मू को डिसिप्लिन मिनिस्टर, मार्शल सोरेन को स्पोर्ट्स मिनिस्टर, याशु पसारी को स्कॉलास्टिक मिनिस्टर और मानसी सिंह को को-स्कॉलास्टिक मिनिस्टर घोषित किया गया।समारोह में चयनित छात्रों के चेहरे पर खासा उत्साह देखने को मिला। प्राचार्या ने कहा कि इस तरह की उपलब्धियाँ विद्यार्थियों को सशक्त बनाती हैं और उनमें जिम्मेदारी की भावना विकसित करती हैं।
Advertisement 

Advertisement 


Post a Comment

Previous Post Next Post