नारायण आईटीआई में सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि मनाई गई


चांडिल:
नारायण आईटीआई, लुपुंगडीह चांडिल में मंगलवार को देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संस्थापक डॉ. जटाशंकर पांडे ने की। इस दौरान उन्होंने सुषमा स्वराज के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता थीं और देश की विदेश मंत्री के रूप में 2014 से 2019 तक कार्यरत रहीं। जवाहरलाल नेहरू के बाद वे दूसरी ऐसी नेता रहीं, जिन्होंने विदेश मंत्री का पूर्ण कार्यकाल पूरा किया। उन्होंने 1998 में दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में भी अल्पकालिक कार्यकाल संभाला। इसके अलावा वे सात बार संसद सदस्य और तीन बार विधानसभा सदस्य चुनी गई थीं। 1977 में मात्र 25 वर्ष की उम्र में वे हरियाणा की सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री बनीं।इस अवसर पर मुख्य रूप से एडवोकेट निखिल कुमार, जयदीप पांडे, प्रकाश महतो, शशि भूषण महतो, शुभम साहू, पवन महतो, कृष्ण पद महतो, संजीत महतो, मोहन कुमार सिंह, गौरव महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement 




Post a Comment

Previous Post Next Post