चांडिल में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को मत्स्यजीवी सहकारी समिति ने दी श्रद्धांजलि

 


चांडिल:चांडिल स्वर्णरेखा बाँध विस्थापित मत्स्यजीवी सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से आज झारखंड आंदोलन के पुरोधा एवं जनजातीय अस्मिता के प्रतीक, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वक्ताओं ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अपना पूरा जीवन आदिवासियों, मूलवासियों और वंचित समाज के हक-अधिकार के संघर्ष में समर्पित कर दिया। वे न केवल एक जननेता थे, बल्कि सामाजिक न्याय और आत्मसम्मान की लड़ाई के एक अप्रतिम सेनानी भी थे।समिति के प्रतिनिधियों ने कहा कि देश में जब-जब आदिवासी और उत्पीड़ित समाज के अधिकारों की चर्चा होगी, दिशोम गुरु जी का नाम प्रेरणा स्रोत के रूप में लिया जाएगा।कार्यक्रम के अंत में सभी ने गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी और कहा "हमारे पूज्य गुरुजी अमर रहें।"



Post a Comment

Previous Post Next Post