चांडिल : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए आगामी रविवार, 31 अगस्त 2025 को भी राजस्व संग्रहण की व्यवस्था जारी रखेगा। इसको लेकर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल चांडिल की ओर से जानकारी दी गई है।प्रमण्डल के सहायक विद्युत अभियंता कालीनाथ सिंह मुण्डा ने बताया कि चांडिल,कपाली और आदरडीह स्थित सभी ATP मशीनों के साथ-साथ अवर प्रमण्डल कार्यालय चांडिल का कलेक्शन काउंटर भी रविवार को खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि आमतौर पर रविवार को अवकाश होता है, लेकिन उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है।इस दौरान अन्य दिनों की भांति ही RC/DC रसीद काटने, मीटर टेस्टिंग फीस जमा करने सहित सभी प्रकार की राजस्व वसूली की प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रहेगी।
उपभोक्ता सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।सहायक अभियंता ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करने तथा राजस्व संग्रहण में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और समय पर बिल का भुगतान कर विभाग का सहयोग करें।विभाग ने साथ ही उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए संपर्क नंबर भी जारी किया है। किसी भी विद्युत संबंधी समस्या या विशेष परिस्थिति में उपभोक्ता सीधे सहायक विद्युत अभियंता, चांडिल (9431135940) या कनिष्ठ विद्युत अभियंता, वांडिल (9471727589) से संपर्क कर सकते हैं।अंत में विभाग की ओर से यह भी संदेश दिया गया कि—
“जनहित एवं राष्ट्रहित में ऊर्जा बचाएँ, समय पर राजस्व भुगतान करें।”
![]() |
| Advertisement |
![]() |
| Advertisement |
Tags
Electricity




