सरायकेला।सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों को लेकर जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान 1 से 3 सितंबर तक पूरे जिले के सभी थाना क्षेत्रों और ट्रैफिक थाना द्वारा संचालित किया गया। इस दौरान जगह-जगह पर जांच अभियान चलाकर नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की गई।अभियान के दौरान कुल 499 वाहनों का चालान काटा गया और उनसे कुल 4 लाख 88 हजार 850 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसमें बिना हेलमेट वाहन चलाने के सर्वाधिक 177 मामले सामने आए। इसके अलावा बिना बीमा और बिना लाइसेंस वाहन चलाना, ट्रिपल राइडिंग, बिना सीट बेल्ट, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना, सिग्नल जंपिंग, बिना त्रिपाल ट्रक या डंपर चलाना, यात्री वाहनों पर अतिरिक्त सवारी बैठाना, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, ध्वनि एवं वायु प्रदूषण फैलाना तथा प्रशासनिक आदेशों का उल्लंघन करने के मामले दर्ज किए गए।पुलिस ने साफ किया है कि सड़क सुरक्षा को लेकर इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। साथ ही जिले के लोगों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि नियम तोड़ने वालों पर किसी भी हाल में कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
| Advertisement |
Tags
road safety



