आदिवासी सामाजिक संगठन ने अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा पत्र आठ अक्टूबर को होगा धरना


चांडिल:
आदिवासी सामाजिक संगठन चांडिल अनुमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र सौंपकर आगामी आठ अक्टूबर 2025 बुधवार को एक दिवसीय धरना आयोजित करने की जानकारी दी है संगठन की ओर से चार सूत्री मांग पत्र तैयार कर भारत के राष्ट्रपति के नाम प्रेषित करने की घोषणा की गई है यह धरना कार्यक्रम सुबह दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक चांडिल अनुमंडल परिसर में किया जाएगा ।संगठन की प्रमुख मांगों में झारखंड राज्य में 1996 पेशा कानून को पूरी तरह लागू करना कुरमी कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल न करना झारखंड राज्य ग्रामराज्य पंचायत अधिनियम 2011 नियमावली को निरस्त करना और केंद्र सरकार द्वारा घोषित जातीय जनगणना को शीघ्र लागू करना शामिल है।संगठन ने प्रशासन से अपील की है।

ताकि धरना के दौरान शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया जाए इस दौरान संगठन के मांझी बाबा संजीव टुडू सुधीर किस्कू लाया भूषण पहाड़िया शक्तिपद हांसदा सुकलाल पहाड़िया मंगल पहाड़िया धीरेन पहाड़िया कान्हू पहाड़िया प्रह्लाद उरांव गुरूचरण लोहार रमेश मुर्मू बुद्धेश्वर मांझी मिथुन मांझी दिनेश मुंडा रूपेश भूमिज समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।धरना की तैयारी को लेकर विभिन्न गांवों में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार प्रसार अभियान जारी है साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को प्रतिलिपि पत्र भी प्रेषित किया गया है।
Advertisement 



Post a Comment

Previous Post Next Post