सारंडा के जंगल में आईईडी विस्फोट, सीआरपीएफ जवान शहीद


चाईबासा:
जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों ने शुक्रवार शाम आईईडी विस्फोट कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया। इस दौरान सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र लश्कर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जारी था। शनिवार सुबह इलाज के दौरान महेंद्र लश्कर शहीद हो गए।

जानकारी के अनुसार, यह घटना जराईकेला थाना क्षेत्र के समता इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई। घात लगाए नक्सलियों ने अचानक आईईडी विस्फोट कर सीआरपीएफ 60 बटालियन के तीन जवानों को चोटिल कर दिया। घायलों में इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा, सब-इंस्पेक्टर रामचंद्र गोगई और हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र लश्कर शामिल थे।

घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा को बेहतर उपचार के लिए राउरकेला के अपोलो अस्पताल भेजा गया, जबकि रामचंद्र गोगई और महेंद्र लश्कर का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी था।


सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने बताया कि मार्च से अब तक इसी क्षेत्र में हुए आईईडी विस्फोटों में तीन जवान शहीद और नौ घायल हो चुके हैं। स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी है और नक्सलियों की तलाश में अभियान तेज कर दिया गया है।

Advertisement 



Post a Comment

Previous Post Next Post