रांची:झारखंड में कूडमी समुदाय के अधिकारों की मांग को लेकर बृहत झारखंड कूडमी समन्वय समिति ने आगामी रैलियों का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है कूडमी समाज के जिला स्तरीय कार्यक्रम 2नवंबर को हजारबीग में आयोजित होंगे जिसमें स्थानीय कार्यकर्ता और समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे 16 नवंबर को चंदनकियारी में जिला स्तरीय रैली का आयोजन होगा जिसमें कूडमी समाज के प्रतिनिधि अपने क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे 23 नवंबर को जमशेदपुर में कूडमी अधिकार रैली आयोजित होगी जिसमें समाज के लोग अपने अधिकारों और अधिकारिक मुद्दों को उठाएंगे 2 दिसंबर को धनबाद में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा जिसमें कूडमी समाज के सभी स्तरों के कार्यकर्ता भाग लेंगे 14 दिसंबर को नवाडीह बोकारो में रैली आयोजित की जाएगी जिसमें कूडमी समाज के लोग अपनी मांगों और सुझावों को साझा करेंगे राज्य स्तरीय महा रैली 11 जनवरी 2026 को मोरहाबादी मैदान रांची में आयोजित की जाएगी जिसमें पूरे राज्य से कूडमी समुदाय के लोग भाग लेंगे आयोजनकर्ता बृहत झारखंड कूडमी समन्वय समिति ने बताया कि रैलियों का उद्देश्य केवल कूडमी समाज के अधिकारों और उनके कल्याण के लिए जागरूकता फैलाना है रैलियों में कूडमी समाज के लोग अपने नेतृत्व और प्रतिनिधियों के साथ सामूहिक रूप से चर्चा और संवाद करेंगे समाज के लोगों से अपील की गई है कि वे सभी रैलियों में सक्रिय रूप से भाग लें और शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम सम्पन्न हों।
Tags
सामाजिक
