आदिम डेवलपमेंट सोसायटी के नेतृत्व में ओल चिकि सर्टिफिकेट वितरण

 


चांडिल: आदिम डेवलपमेंट सोसायटी झारखंड एवं टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर द्वारा संचालित ओल चिकि अध्ययन केंद्र में सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षा का सर्टिफिकेट एवं अंक पत्र वितरण कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष विदेश चंद्र सोरेन के नेतृत्व में चांडिल प्रखण्ड के विभिन्न अध्ययन केंद्रों में आयोजित हुआ इस अवसर पर कुल 518 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र प्रदान किया गया जिसमें उच्च विद्यालय चैनपुर के 112 विद्यार्थी सारना ओल इतुन आसड़ा शाहेरबेड़ा के 86 विद्यार्थी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ालाखा के 85 विद्यार्थी मध्य विद्यालय चिलगू चाकुलिया के 77 विद्यार्थी खेरवाड़ जुमिद आखड़ा कानदरबेड़ा के 108 विद्यार्थी और ओल इतुन आसड़ा काशीडीह के 50 विद्यार्थी शामिल थे।

आदिम डेवलपमेंट सोसायटी झारखंड के सचिव श्री बाबु राम सोरेन ने कहा कि ओल चिकि लिपि एवं संथाली भाषा से पढ़ाई करना अत्यंत आवश्यक है यह भाषा आठवीं अनुसूची में सम्मिलित है और नई शिक्षा नीति 2020 में भी इसका स्थान सुनिश्चित किया गया है इस मौके पर स्कूल कोर्डिनेटर बिजय मुर्मू बबलू सोरेन विष्णु सोरेन गांव के मांझी बाबा इन्द्र टुडू नायके बाबा सोनाराम मुर्मू मनोहर हांसदा शिक्षक कोकिल सोरेन और अभिभावक उपस्थित थे।
Advertisement 



Post a Comment

Previous Post Next Post