चांडिल: में आज शाम छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा हुआ जब अर्ध देने के लिए पहुंचे एक बच्चे को पानी में डूबते देखकर दो लोग उसे बचाने के लिए कूद गए, लेकिन दुर्भाग्यवश तीनों ही डूब गए। यह दुखद घटना चांडिल थाना क्षेत्र के पथरदीह बिस्वाश इटभट्टा के सामने सुवर्णरेखा नदी में हुई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे को डूबते देख मौके पर मौजूद दो लोग तुरंत मदद के लिए पानी में कूद गए, लेकिन नदी में बने गहरे गड्ढों के कारण तीनों गहराई में चले गए और बाहर नहीं निकल पाए।
घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया। देर शाम तक एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दो वयस्कों की तलाश जारी है।
Tags
छठ: हादसा
