झरिया में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात सीसीटीवी में कैद

 



झरिया।
झरिया थाना क्षेत्र के रत्नजी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर सनसनीखेज वारदात में बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को बेहद नज़दीक से गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों हमलावर बाइक से आए और बिना किसी बहस के अचानक युवक के सिर पर सीधी गोली दाग दी।

गोली लगते ही युवक सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी गाड़ी से घायल को अस्पताल भेजा, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।घटना की गंभीरता को देखते हुए आसपास के तीन थानों की पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई। सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम समेत पुलिस की कई टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से युवक का मोबाइल फोन, चप्पल और एक खोखा बरामद कर जब्त किया है।

एसडीपीओ ने बताया कि मृत युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है और न ही हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट हो पाया है। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में पूरी वारदात कैद है, जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान की दिशा में तेजी से जांच की जा रही है।

पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस अपराधियों का सुराग पाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
Advertisement 

Post a Comment

Previous Post Next Post