रोयाडीह में आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक सविता महतो


चांडिल:
प्रखंड क्षेत्र के रोयाडीह में रविवार को आदिम सरना क्लब रोयाडीह कि और से 49 वा एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सविता महतो शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्दन किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है।

उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन के साथ खेल को खेलने को कहा। विधायक ने कहा खिलाड़ी मन लगाकर खेल को खेले निश्चय ही लक्ष्य कि प्राप्ति होगी। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल मांझी, मुखिया कुनाराम बेसरा, झामुमो केंद्रीय सदस्य चारु चांद किस्कू, काबलू महतो, सुधीर किस्कू,  प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईयां, श्रीकांत महतो, अनिल महतो, विश्वनाथ गोप, सुदामा हेंब्रम, सुशेन माझी, अभय यादव , अरुण टुडू समेत कमेटी के सदस्य व काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
Advertisement 

Post a Comment

Previous Post Next Post