Chandil:ईचागढ़ प्रखंड के गौरांगकोचा गांव निवासी गुरा कालिंदी की पांच वर्षीय पुत्री आनन्दा कालिंदी लीवर संबंधी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। चिकित्सकों ने तत्काल ऑपरेशन की सलाह दी है।परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए गुरा कालिंदी ने विधायक सविता महतो से सहायता की अपील की। मामले की गंभीरता को समझते हुए विधायक सविता महतो ने तत्परता दिखाई और मुख्यमंत्री राहत कोष से इलाज हेतु एक लाख रुपये की राशि स्वीकृत कराई। यह चेक स्वयं विधायक द्वारा गुरा कालिंदी को सौंपा गया।इस संबंध में जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय सदस्य काबलु महतो ने दी।
Tags
Gura Kalindi received a check of Rs one lakh for treatment from the Chief Minister's Relief Fund
On the initiative of the MLA
