कल उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहारबेरा में मनाया जाएगा 11वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

योग अभ्यास फाइल फोटो 

चांडिल 21 जून:
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, शहरबेड़ा में शनिवार, 21 जून 2025 को 11वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में प्रातः 06:30 बजे से 08:00 बजे तक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया है।इस सत्र में सामूहिक योगाभ्यास, ध्यान तथा प्राणायाम का अभ्यास कराया जाएगा।


विद्यालय प्रशासन ने क्षेत्र के सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस आयोजन में भाग लेकर योग के लाभों को आत्मसात करें और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने की प्रेरणा लें।सभी प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे अपना योगा मैट साथ लाएँ।कार्यक्रम के आयोजक मधु सुधन महतो, युवा प्रभारी (सरायकेला-खरसावां) ने बताया कि योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं, बल्कि यह जीवन को संतुलित और शांतिपूर्ण बनाने की कला है। योग दिवस के माध्यम से हम नई पीढ़ी में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना चाहते हैं।"
Advertisement 



Post a Comment

Previous Post Next Post