चांडिल डैम विस्थापितों को संपूर्ण पुनर्वास की सुविधा दी जाए विधायक सविता महतो


मुख्यमंत्री व जल संसाधन मंत्री से मिलकर सौंपा मांग पत्र

चांडिल, 20 जून:ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जल संसाधन मंत्री हफीजुल हुसैन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चांडिल डैम से विस्थापित 116 गांवों के संपूर्ण पुनर्वास तथा डैम में जल भंडारण सीमा 180 मीटर से नीचे रखने की मांग की।


विधायक ने कहा कि चांडिल डैम निर्माण के कारण ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 116 गांव पूरी तरह से विस्थापित हो चुके हैं। तीन दशक से अधिक बीतने के बावजूद इन गांवों के लोगों को अब तक संपूर्ण पुनर्वास सुविधा नहीं मिल पाई है। उन्होंने जल भंडारण की वर्तमान आरएल मीटर बाध्यता को हटाकर मानसून के समय जलस्तर को नियंत्रित करने की भी मांग की, जिससे हर वर्ष बाढ़ से प्रभावित गांवों को राहत मिल सके।विधायक ने बताया कि यह मुद्दा कई बार सदन और प्रशासनिक स्तर पर उठाया गया है, फिर भी अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है, जो अत्यंत दुखद है।इस संबंध में जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने दी।
Advertisement 

Advertisement 

Advertisement 

Post a Comment

Previous Post Next Post