चांडिल में जलजमाव का कहर, NH हुआ बाधित, कारें डूबीं


चांडिल
सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत काली मंदिर के आसपास भारी जलजमाव की स्थिति बन गई है। लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर पानी भर गया है, जिससे सड़क पूरी तरह बाधित हो गई है और यातायात ठप हो गया है।स्थानीय उडलैंड कैंपस चारों ओर से पानी में डूब चुका है, जिससे पूरा क्षेत्र जलछावनी जैसा नजर आ रहा है। कुछ कारें जल में डूब गई हैं, और एक कार तो बहते पानी में तैरती हुई दिखाई दी, जिसने लोगों को भयभीत कर दिया।जानकारी के अनुसार, एनएचआई द्वारा सड़क चौड़ीकरण के क्रम में पुराने कालवर्ट और पुल को बंद कर दिया गया था। इसके कारण बारिश का पानी कई जगहों पर रुक गया और उसका प्रवाह बाधित हो गया, जिससे जलजमाव की स्थिति और अधिक गंभीर हो गई है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र जल निकासी और वैकल्पिक मार्ग की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post