चिल्गू पंचायत भवन में जनता दरबार14 विभागों के स्टॉल, 309 आवेदन प्राप्त, 65 का मौके पर निष्पादन


चांडिल 26जून 
चांडिल प्रखंड अंतर्गत चिल्गू पंचायत भवन में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभुक अपनी समस्याओं को लेकर दरबार में पहुँचे। मौके पर ही कई मामलों का त्वरित निपटारा कर लाभुकों को राहत दी गई।दरबार में 14 विभागों ने अपने-अपने सेवा स्टॉल लगाए। इन विभागों को कुल 309 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 65 मामलों का मौके पर निष्पादन किया गया।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तुलेश्वर रविदास ने पात्र लाभुकों के बीच पात्रता प्रमाण पत्र एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया।

पंचायत परिसर में ही विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन लिए गए और शिकायतों का समाधान किया गया।सबसे अधिक आवेदन आबोआ आवास योजना के लिए प्राप्त हुए, जिनकी संख्या लगभग 120 रही। इसके अलावा राशन कार्ड और मइया सम्मान योजना से संबंधित भी कई महिलाओं ने आवेदन दिए।

इस कार्यक्रम में पंचायत सचिव बृजधन प्रमाणिक, आवास सहायक गौतम गोप, नीतू कुमारी, सनका देवी महतो, डीके सिंह, सरस्वती मुर्मू, अंजना सिंह और संयम सेवक शत्रुघ्न सिंह सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।पंचायत की मुखिया ने कहा कि जनता दरबार जैसी पहल से ग्रामीणों को सीधे लाभ मिल रहा है और वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान अब पंचायत स्तर पर ही हो रहा है। लाभुकों ने समाधान मिलने पर प्रशासन का आभार जताया।
Advertisement 

Advertisement 


Post a Comment

Previous Post Next Post