भारी वर्षा को लेकर अलर्ट, सरायकेला-खरसावां में 18 को 8 तक के सभी कजूनक्षास्कूल रहेंगे बंद,छात्रों की सुरक्षा को लेकर लिया गया निर्णय


सरायकेला:
भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा लगातार हो रही भारी वर्षा को लेकर सरायकेला-खरसावां समेत झारखंड के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम के अचानक बदलते मिजाज को देखते हुए झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए एहतियातन कदम उठाने का निर्देश दिया है।एडवाइजरी के अनुसार, 18 जून 2025 (बुधवार) को जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय, जो कक्षा 8 तक संचालित होते हैं, बंद रहेंगे। यह फैसला विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन से अपील की है कि वे इस निर्देश का कड़ाई से पालन करें और सभी अभिभावकों एवं छात्रों को समय पर सूचित करें।यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और जनहित को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post