चांडिल 16जून:चांडिल डेम में डूबने से अल-कबीर पॉलिटेक्निक का एक छात्र साहिल अंसारी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान दुगरी बस्ती, पारातू निवासी साहिल अंसारी के रूप में हुई है।सूत्रों के मुताबिक, साहिल अपने नौ दोस्तों के साथ रविवार शाम करीब 4 बजे डेम घूमने आया था। इसी दौरान नहाने के क्रम में वह डूब गया।हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के बाद सभी दोस्त मौके से भाग गए और किसी को सूचना तक नहीं दी।
आज सोमवार सुबह साहिल का शव डेम में तैरता हुआ नजर आया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और डूबने की परिस्थितियों को लेकर गहराई से पड़ताल की जा रही है।