भाजपाइयों ने चांडिल बाजार में निकाली तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा

 


चांडिल, 10 जून:ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के पराक्रम को नमन करते हुए मंगलवार को चांडिल बाजार में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गई। इस देशभक्ति से ओतप्रोत यात्रा का नेतृत्व भाजपा नेता पप्पू वर्मा और राकेश वर्मा ने किया।यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने हाथों में तिरंगा लेकर भाग लिया। लोग भारत माता की जय और भारतीय सेना अमर रहे जैसे नारों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी जमकर लगे।

यात्रा की शुरुआत में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।भाजपा नेता पप्पू वर्मा ने कहा कि यह बदलता हुआ भारत है, जो अब दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारने में सक्षम है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को उन माताओं, बहनों और परिवारों को समर्पित बताया जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपने सगे-संबंधी खोए हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज आत्मविश्वास से भरा हुआ है और हर दिशा में तरक्की की ओर अग्रसर है।

ऑपरेशन सिंदूर, देश के स्वाभिमान को और भी मजबूत करता है।तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में चांडिल के प्रभारी प्रमुख रामकृष्ण महतो, दिवाकर सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभात कुमार पोद्दार, पूर्व मंडल अध्यक्ष खगेन चंद्र महतो, शिबू चटर्जी, बनु सिंह सरदार, राजू दत्त, स्वप्न कुमार साहू, दिवाकर सिंह, नितेश तिवारी, बाबू पाल, अनिल सिन्हा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता व नागरिक शामिल हुए।

विज्ञापन :- 




Post a Comment

Previous Post Next Post