चांडिल 10जून । मंगलवार को लावा स्थित निताई सिंह भवन में दलमा बुड़ा बाबा स्थल संरक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता श्री रामनाथ सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दलमा शक्ति पीठ को पर्यटन और विकास के नाम पर अतिक्रमण से बचाने के लिए दलमा समिति एवं सामाजिक संगठनों के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और संबंधित विभागों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यदि इसके बावजूद भी अतिक्रमण किया गया, तो आदिवासी भुमिज समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
उन्होंने दलमा क्षेत्र की सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता पर बल देते हुए इसके संरक्षण की मांग की।इस अवसर पर दलमा समिति के मुख्य लाया कार्तिक सिंह, बोड़ाम प्रमुख अंगद सिंह, मुखिया अजब सिंह, अमर सिंह सरदार, राधेश्याम सिंह सरदार, रविंद्र सरदार, फनीभूषण सिंह, भदरु सिंह सरदार, हंसराज सिंह, तरणी सिंह, विश्वनाथ सिंह, कालीराम सिंह, महीन सरदार, शुषैन सिंह सरदार, राहुल सिंह सरदार, उत्तम सिंह, गुलाब सिंह, सनातन सिंह, महेश्वर सिंह, मंगल सिंह समेत चांडिल, नीमडीह, जमशेदपुर, बोड़ाम और पटमदा क्षेत्र के सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
विज्ञापन:-
विज्ञापन:-



