कांड्रा, सरायकेला-खरसावां:कांड्रा स्थित ऐतिहासिक हरिश्चंद्र विद्या मंदिर को कथित तौर पर बिल्डर जितेन्द्र नाथ मिश्रा द्वारा फर्जी तरीके से हथियाने के मामले में अब राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर विरोध तेज होता जा रहा है। अब इस मुद्दे पर ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने भी कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।उल्लेखनीय है कि विधायक सविता महतो स्वयं इस स्कूल की पूर्व छात्रा रही हैं। इतना ही नहीं, उनकी नानी, मां और दोनों भाइयों ने भी इसी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है। स्कूल की ऐतिहासिकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो, केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो और नेता कृष्णा बास्के भी इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं।
हरिश्चंद्र विद्या मंदिर की स्थापना वर्ष 1945 में सरायकेला ग्लास फैक्ट्री के संस्थापक दिवंगत हरिश्चंद्र वार्ष्णेय ने की थी, जिसका उद्देश्य कंपनी के कर्मचारियों व आसपास के आदिवासी और मूलवासी समुदायों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना था। स्कूल से पढ़कर निकले हजारों विद्यार्थी आज देश-विदेश में ऊंचे पदों पर कार्यरत हैं।हालांकि, फैक्ट्री के बंद होने के बाद भी स्कूल वर्षों तक चलता रहा, लेकिन हाल के दिनों में कुछ स्वार्थी शिक्षकों की मिलीभगत से बिल्डर के पक्ष में एक नया ट्रस्ट बना दिया गया। इसके जरिए स्कूल का संचालन बिल्डर को सौंप दिया गया, बिना किसी वैध प्रक्रिया या वार्ष्णेय परिवार और स्थानीय जनता को जानकारी दिए।मामला तब और गंभीर हो गया जब बिल्डर ने बिना किसी सरकारी अनुमति के स्कूल परिसर में लगे दर्जनों पेड़ों को कटवा दिया। इससे आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने विरोध की मुहिम छेड़ दी है।
शुक्रवार को विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक सविता महतो से मुलाकात की, और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया। इस पर विधायक ने आश्वस्त किया कि वह विद्यालय की प्रतिष्ठा को किसी भी सूरत में गिरने नहीं देंगी। उन्होंने कहा:"हरिश्चंद्र विद्या मंदिर से हमारे तीन पीढ़ियों का जुड़ाव है। यह सिर्फ एक स्कूल नहीं, हमारी पहचान और शिक्षा की जड़ है। फर्जी तरीके से इसे हथियाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैंने इस संबंध में उपायुक्त से बात करने का निर्णय लिया है।"
विधायक सविता महतो के समर्थन से स्थानीय आंदोलन को नया बल मिला है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी मामले की जांच शुरू हो चुकी है।
सविता महतो (विधायक, ईचागढ़)
"मैंने खुद इसी स्कूल में पढ़ाई की है, मेरी मां, नानी और भाइयों ने भी। यह स्कूल हमारी पहचान है। हम इसे किसी भी कीमत पर गलत हाथों में नहीं जाने देंगे। बिल्डर द्वारा की गई फर्जीवाड़े की जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
Tags
Politics



