चांडिल 14जून: तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू साप्ताहिक हाट में 14 जून 2019 को हुए नक्सली हमले की छठी बरसी पर शनिवार को थाना परिसर में शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पुलिस पदाधिकारियों, जवानों और क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने शहीद जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।गौरतलब है कि 14 जून 2019 को नक्सलियों ने कुकड़ू हाट में पुलिस गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में एएसआई गोवर्धन पासवान, एएसआई मनोधन हांसदा, आरक्षी धनेश्वर महतो, आरक्षी डिब्रू पूर्ति और आरक्षी युधिष्ठिर मलुवा शहीद हो गए थे।
हमलावरों ने जवानों के हथियार भी लूट लिए थे।थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनकी वीरता और बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने समाज के भटके हुए युवाओं से मुख्यधारा में लौटने की अपील की और कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। साथ ही क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने और शांति बहाल रखने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।श्रद्धांजलि सभा में सब इंस्पेक्टर सोमा उरांव, कार्तिकेय सिंह, नोवेल एक्का, एएसआई रंजीत प्रसाद, बीरो लाल मुर्मू, हवलदार अबध किशोर दुबे, दिलीप लोहरा समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे। मौके पर मौजूद सभी की आंखें नम थीं और माहौल गमगीन रहा।
विज्ञापन:-
Tags
Tribute meeting




