ऑडी 'क्यू ड्राइव' में दिखी क्वाट्रो की ताकत, चांडिल में ऑफ-रोडिंग का रोमांचक अनुभव


चांडिल, 15 जून 2025:
ऑडी रांची ने 14 और 15 जून को सरायकेला जिला के चांडिल स्थित भुइयांडीह में संभावित ग्राहकों और ऑफ-रोडिंग प्रेमियों के लिए ‘क्यू ड्राइव’ अनुभव का आयोजन किया। यह आयोजन ऑडी ड्राइविंग अनुभव के अंतर्गत सबसे व्यापक और रोमांचक इवेंट्स में से एक रहा।इस दौरान प्रतिभागियों को विशेष रूप से बनाए गए कस्टम-ऑफ-रोड ट्रैक पर ऑडी की प्रीमियम एसयूवी क्यू रेंज चलाने का मौका मिला। यह ट्रैक ऑडी के अत्याधुनिक क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम की क्षमताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया था, जिसमें पहाड़ी चढ़ाई, कीचड़ से गुजरना, त्वरण और ब्रेकिंग बाधाएं, रंबलर, एक्सल ट्विस्टर, आर्टिक्यूलेशन व टिल्ट एंगल जैसी चुनौतियाँ शामिल थीं।

इस विशेष ड्राइविंग अनुभव के दौरान प्रतिभागियों को प्रशिक्षित विशेषज्ञों की निगरानी में ऑडी की तकनीकी ताकत और स्थिरता का वास्तविक प्रदर्शन देखने और समझने का अवसर मिला।ऑडी रांची के प्रबंध निदेशक श्री देवज्योति पटनायक ने कहा,“ऑडी क्यू रेंज के बारे में ग्राहकों की समझ को बेहतर बनाने का इससे अच्छा तरीका नहीं हो सकता कि उन्हें इसकी वास्तविक क्षमताएं अनुभव कराई जाएं। ‘क्यू ड्राइव’ हमें ऑडी के प्रसिद्ध क्वाट्रो सिस्टम की चरम क्षमताओं और गतिशीलता को दिखाने का अवसर देता है, जिसे किसी भी चुनौतीपूर्ण इलाके में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डिज़ाइन किया गया है।

ऑडी क्यू ड्राइव की सफलता से हम बेहद प्रसन्न हैं और मैं इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी संरक्षकों और ऑडी प्रेमियों का आभार प्रकट करता हूँ।”इस कार्यक्रम ने न केवल एडवेंचर और तकनीक का संगम प्रस्तुत किया, बल्कि स्थानीय युवाओं में भी लग्ज़री ऑटोमोबाइल और ऑफ-रोडिंग के प्रति उत्साह बढ़ाया।


Post a Comment

Previous Post Next Post