नीमडीह, 21 जून :11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुरूडीह स्थित नीमडीह आयुष हॉस्पिटल परिसर में भव्य योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की वैश्विक थीम "एक धरती, एक स्वास्थ्य" के अनुरूप कार्यक्रम में सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के मुखिया श्री वरुण सिंह, आयुष हॉस्पिटल की प्रभारी चिकित्सक डॉ. श्वेता सुषमा, सहिया श्री सुधाकर प्रमाणिक व श्रीमती सुमन प्रमाणिक, सेविका समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक योगाभ्यास में भाग लिया।योग शिक्षक श्री भीम सेन महतो ने सभी प्रतिभागियों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया और योग के शारीरिक एवं मानसिक लाभों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर व्यक्ति खुद के साथ-साथ समाज के लिए भी लाभकारी बन सकता है।कार्यक्रम के समापन पर सभी ने नियमित रूप से योग को अपने जीवन में शामिल करने का संकल्प लिया।
![]() |
| Advertisement |
![]() |
| Advertisement |




