चांडिल में जंगली हाथियों का तांडव जारी, कई पेड़ और फसलें नष्ट

 




चांडिल, 23 जून:चांडिल वन क्षेत्र अंतर्गत जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात लगभग भोर 3:30 बजे चांडिल रेंज के रसुनियां पंचायत स्थित हाथीनादा गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया।हाथियों ने गांव निवासी विलोम मांझी के घर के समीप लगे पपीता और आम के पेड़ों को पूरी तरह नष्ट कर दिया। वहीं विदेश मांझी के आम के पेड़ को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके अलावा आनंद मांझी की लगभग एक एकड़ में फैली मकई की खेती को रौंदते हुए भारी नुकसान पहुंचाया।ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों का झुंड लगातार क्षेत्र में घूम रहा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामिणों ने वन विभाग से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है।
Advertisement 

Advertisement 

Advertisement 

Post a Comment

Previous Post Next Post