चांडिल में एक माह में दूसरी जंगली हाथी की मौत, वन विभाग पर उठे सवाल


चांडिल 25 जून:
चांडिल रेंज के हेबेन वस्ती क्षेत्र में बुधवार रात एक और जंगली हाथी की मौत हो गई। बीते एक महीने में यह दूसरी घटना है, जिससे वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।लगातार हो रही हाथियों की मौत से न केवल वन्यजीव प्रेमी चिंतित हैं, बल्कि इससे वन विभाग की निगरानी व्यवस्था और संरक्षण नीति पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है।वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर हाथी के शव का निरीक्षण किया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

इससे पहले भी इसी क्षेत्र अंडा गांव में एक हाथी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो चुकी है।वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में गश्ती और निगरानी बढ़ा दी है। हालांकि, बार-बार हो रही इन घटनाओं से विभाग की तत्परता और वन्यजीव संरक्षण की रणनीतियों पर सवाल उठने लगे हैं।
Advertisement 

Advertisement 

Advertisement 

Post a Comment

Previous Post Next Post