दलमा क्षेत्र में पर्यटन और विकास के नाम पर अतिक्रमण के विरोध में ग्राम सभा जल-जंगल-जमीन की सुरक्षा पर बोड़ाम के बोटा गांव में हुई बैठक


बोड़ाम 25जून :
बोड़ाम प्रखण्ड अंतर्गत बोटा गांव में कल एक महत्वपूर्ण ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुखदेव लाया ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य दलमा क्षेत्र में प्रस्तावित पर्यटन एवं विकास योजनाओं की आड़ में हो रहे अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त करना और जल, जंगल व जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समुदाय को संगठित करना रहा।बैठक में वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि स्थानीय वन, भूमि और संसाधन यहाँ के आदिवासी समुदाय की जीवन रेखा हैं। यदि इन पर अतिक्रमण हुआ, तो इसका सीधा असर उनकी आजीविका और संस्कृति पर पड़ेगा। वक्ताओं ने सरकार से मांग की कि किसी भी विकास योजना से पहले स्थानीय ग्रामसभा की अनुमति अनिवार्य की जाए।इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में पशुपति सिंह, अंगद सिंह, रविन्द्र सरदार, भक्तरंजन सिंह, राधेश्याम सिंह, जयनाथ भुमीज तथा राधाकृष्णन सिंह मुण्डा शामिल थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि वे किसी भी सूरत में अपनी जमीन और जंगल को नहीं छोड़ेंगे।बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि इस विषय को लेकर एक ज्ञापन संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा जाएगा तथा यदि जरूरत पड़ी तो क्षेत्रीय स्तर पर आंदोलन भी किया जाएगा।
Advertisement 

Advertisement 

Advertisement 

Post a Comment

Previous Post Next Post