चांडील/07जुलाई :चांडिल प्रखंड अंतर्गत आसनबनी स्थित जियो पेट्रोल पंप ने अपनी स्थापना के पांच वर्ष पूरे होने पर सोमवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर केक काटकर खुशियां मनाई गईं और ग्राहकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में जियो पेट्रोलियम की ओर से तेल की शुद्धता व गुणवत्ता को लेकर विशेष जोर दिया गया और भरोसेमंद सेवा देने का संकल्प दोहराया गया।इस अवसर पर जिला पार्षद गीतांजलि महतो, विधायक प्रतिनिधि माणिक महतो, ग्राम प्रधान सह पूर्व उपप्रमुख प्रबोध उरांव, पूर्व मुखिया गुरुचरण सिंह, समाजसेवी सुनील महतो और कामदेव महतो विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही जियो पेट्रोलियम के स्टेट हेड सुरजीत आचार्य, ऑपरेटर चंद्रशेखर सिंह, नितिन गुप्ता, तथा एरिया मैनेजर लोकेश परमार भी मौजूद रहे।
सभी अतिथियों का स्वागत शॉल और पुष्पगुच्छ देकर किया गया, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और उत्सवपूर्ण माहौल और भी बढ़ गया।इस दौरान पेट्रोल पंप परिसर और आसपास पौधरोपण भी किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया और हरियाली को बढ़ावा मिला।
सभी अतिथियों ने स्वयं पौधे लगाए और भविष्य में उनके संरक्षण का संकल्प लिया।कार्यक्रम के दौरान स्टेट हेड सुरजीत आचार्य ने बताया कि जियो पेट्रोलियम की ओर से आने वाले समय में झारखंड सहित अन्य राज्यों में 50 से अधिक नए पेट्रोल पंप खोलने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी ग्राहकों को शुद्ध, पारदर्शी और भरोसेमंद सेवा देने के लिए लगातार प्रयासरत है।समारोह का समापन सभी ग्राहकों, ग्रामीणों और अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
![]() |
| Advertisement |





