75वां वन महोत्सव चांडिल के आसनबनी में मनाया गया,पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

 


चांडिल 07जुलाई:वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से 75वां वन महोत्सव सोमवार को चांडिल प्रखंड अंतर्गत आसनबनी गांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभागीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों तथा स्कूली बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से पौधरोपण किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत मुखिया बिदु मुर्मू, ग्राम प्रधान प्रबोध उरांव, इको विकास समिति के अध्यक्ष, स्थानीय शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं मध्य विद्यालय आसनबनी के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। पौधरोपण कार्यक्रम विद्यालय परिसर के समीप आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में फॉरेस्ट अफसर सागर कुमार श्रीवास्तव, मनोहर कुमार, वनरक्षी हरी प्रसाद अग्रवाल, अचिंत कुमार राणा, देवेन सिंह सहित कई पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए सभी ने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी निभाने की बात कही।
Advertisement 



Post a Comment

Previous Post Next Post