चांडिल:विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर खूंटी पंचायत भवन में बैठक आयोजित,9 अगस्त को भव्य मोटरसाइकिल रैली और सांस्कृतिक पदयात्रा का होगा आयोजन


चांडिल :
खूंटी पंचायत भवन में आगामी विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त 2025) के आयोजन की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री संजीव टुडू (मांझी बाबा) ने की। बैठक में विभिन्न आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यक्रम को लेकर संयुक्त रणनीति तैयार की।बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त को क्षेत्रभर के पंचायतों एवं प्रखंडों से एक विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। इसके साथ ही सभी संगठन पारंपरिक परिधान, ढोल-नगाड़ा, सांस्कृतिक नृत्य दल के साथ एक गरिमामयी पदयात्रा में शामिल होंगे।

रैली एवं पदयात्रा का निर्धारित रूट इस प्रकार होगा:

मातकोमडीह एवं धुनाबुरू पंचायत – दोपहर 2 बजे तक खूंटी हाटतोला पहुंचेंगे। ईचागढ़ एवं कुकड़ू प्रखंड – दोपहर 2 बजे तक खूंटी हाटतोला पहुंचेंगे।आसनबनी पंचायत – एनएच-33 मार्ग से होते हुए दोपहर 2 बजे तक चांडिल गोलचक्कर पहुंचेंगे। नीमडीह प्रखंड – दोपहर 2 बजे तक चांडिल स्टेशन पहुंचेंगे।रैली का समागम खूंटी हाटतोला में होगा, जहाँ से यह चौका होते हुए फूलो-झानो चौक पहुंचेगी। वहाँ फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद रैली घोड़ानेगी बाइपास रोड, चांडिल स्टेशन और चांडिल बाजार से होते हुए चांडिल गोलचक्कर पहुंचेगी। वहाँ वीर शहीद सिधू-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक जनसभा के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।बैठक में श्यामल मार्डी, कर्मु मार्डी, दिलीप किस्कू, सत्य नारायण मुर्मू, सुखलाल पहाड़िया, सुचांद उरांव, डोमन बासके, गुरुचरण लोहार, शिबू मुंडा, सुखलाल (मुखिया), सुखराम बेसरा (मुखिया), सबिता मार्डी (जिला परिषद सदस्य), महेंद्र टुडू (मांझी बाबा), पशुपति सिंह सरदार, विनय मुर्मू, बुद्धेश्वर टुडू, आज़ाद शेखर मांझी, बिष्णु सोरेन (मांझी बाबा), राजू किस्कू समेत दर्जनों प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि यह आयोजन आदिवासी समाज की एकता, पहचान, स्वाभिमान और सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करेगा। सभी पंचायतों को अपने-अपने क्षेत्र से निर्धारित समय पर रैली स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement 



Post a Comment

Previous Post Next Post