चांडिल:काठजोड़ गांव में आदिवासी भूमिज समाज की श्मशान भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ बैठक, समाज में आक्रोश


चांडिल :
चांडिल प्रखंड अंतर्गत काठजोड़ गांव में आदिवासी भूमिज समाज के सांवतिया गोत्र की परंपरागत हड़शाली (श्मशान भूमि) पर अतिक्रमण के विरोध में ग्राम प्रधान आनंद सिंह की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि असामाजिक तत्वों द्वारा श्मशान भूमि पर अतिक्रमण कर पुरखों की हड़गड़ी (अस्थि स्थल) को उखाड़ दिया गया है। इसके अलावा, उक्त भूमि पर हल चलाकर खेती शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग ने भी बिना खाता-खतियान की जांच किए, असामाजिक तत्वों के इशारे पर इस परंपरागत आदिवासी श्मशान भूमि पर तालाब निर्माण शुरू करा दिया है, जिससे समाज की परंपरा और स्वशासन व्यवस्था को खतरा पैदा हो गया है।इस घटना को लेकर पूरे भूमिज समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि जल्द ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई और भूमि को पूर्व की स्थिति में नहीं लौटाया गया, तो समाज बड़ा आंदोलन करेगा। इस अवसर पर प्रधान आनंद सिंह, मुखिया पति शत्रुघ्न सिंह, अमर सिंह सरदार, राधेश्याम सिंह सरदार, भक्तरंजन भूमिज, रविंद्र सरदार, शिवेश्वर सिंह, विश्वनाथ सिंह सरदार, रविंद्रनाथ सिंह, देवेन सिंह, मकर सिंह समेत चांडिल, नीमडीह व पटमदा क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Advertisement 



Post a Comment

Previous Post Next Post