चांडिल: दयावती मोदी पब्लिक स्कूल, चांडिल के लिए यह गौरव का क्षण है। स्कूल की अंडर-17 फुटबॉल टीम ने सीबीएसई द्वारा आयोजित क्लस्टर-III टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में संत माइकल हाई स्कूल, पटना को 6-0 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यह मुकाबला रामगढ़ स्थित राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ था।टीम की इस जीत के साथ ही विद्यालय की टीम का चयन राष्ट्रीय सीबीएसई फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए हो गया है। खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि विद्यालय और क्षेत्र का नाम भी रोशन किया।मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष सम्मान भी मिला। कक्षा 10वीं के दीपक हेंब्रम को ‘मैन ऑफ द मैच’, समीर भुइयां (कक्षा 10वीं) को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ और कक्षा 11वीं के दयाल पारित को ‘बेस्ट गोलकीपर’ का खिताब प्रदान किया गया।विद्यालय की प्राचार्या शंपा बनर्जी ने विजेता टीम को बधाई दी और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बच्चों की यह सफलता अनुशासन, मेहनत और समर्पण का परिणाम है।अब यह टीम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी, जिससे पूरे क्षेत्र को गौरव की अनुभूति होगी।
![]() |
| Advertisement |
![]() |
| Advertisement |
Tags
Sport



