चांडिल में बारिश से तबाही, डायरिया ने बढ़ाई चिंता: एक की मौत,

मृतक बुधु मांझी की फाइल फोटो 

चांडिल
: चांडिल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगातार हो रही बारिश ने गरीब ग्रामीणों की कमर तोड़ दी है। चकुलिया, तुलिन और भादुडीह गांवों में कच्चे मकानों के ध्वस्त होने से दर्जनों परिवार बेघर हो चुके हैं। चिल्गू पंचायत में बारिश का पानी कच्चे मकानों में घुस जाने से मकान धंस गए हैं,

जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।बारिश के बाद अब डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। चिल्गू पंचायत के तुलिन गांव निवासी विकलांग गुरु पदो डायरिया से ग्रसित होकर गंभीर अवस्था में हैं और उन्हें इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं, भादुडीह पंचायत में बुधु मांझी की डायरिया से मौत हो गई है, जिससे गांव में दहशत का माहौल है। इसी पंचायत की सुमित्रा मार्डी एवं सोमबारी मार्डी का भी इलाज चल रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कोई टीम प्रभावित क्षेत्रों में नहीं पहुंची है। गांवों में डायरिया के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इलाज और जांच के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है। इससे स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।ग्रामीणों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि प्रभावित इलाकों में मेडिकल टीम भेजी जाए, दवाइयों एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए तथा बेघर हुए परिवारों को राहत दी जाए।
Advertisement 




Post a Comment

Previous Post Next Post