जेपीएससी में चांडिल की निशा गोप ने पाई सफलता, बनीं जिला प्रोबेशन पदाधिकारी


चांडिल:
हाल ही में झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा घोषित 11वीं–13वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2023 के मुख्य परीक्षा परिणाम में चांडिल थाना अंतर्गत ग्राम छोटालाखा की निवासी निशा गोप ने 186वीं रैंक प्राप्त कर जिला प्रोबेशन पदाधिकारी के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।यह सफलता उन्हें जेपीएससी के दूसरे प्रयास में मिली। खास बात यह रही कि उन्होंने घर पर रहकर ही स्वाध्याय के माध्यम से अपनी तैयारी की। अपनी सफलता का श्रेय निशा अपने माता-पिता नारायण गोप और हिरणमयी गोप, पति गुणाधार दास, तथा अपने शिक्षकों को देती हैं।निशा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दयावती मोदी पब्लिक स्कूल, चांडिल से प्राप्त की। 12वीं की पढ़ाई चिन्मया विद्यालय, टेल्को से और स्नातक की डिग्री सेंट जेवियर कॉलेज, रांची से पूरी की। पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रहने वाली निशा का सपना सिविल सेवा के माध्यम से देश सेवा करना था।उनकी इस उपलब्धि से परिजनों, शिक्षकों, मित्रों एवं पूर्ववर्ती शिक्षण संस्थानों में गौरव और खुशी का माहौल है। निशा की यह सफलता निश्चित रूप से क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है और यह संदेश देती है कि लगन, आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
Advertisement
Advertisement 
Advertisement 


Post a Comment

Previous Post Next Post